पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के मामले में जर्मनी में गिरफ्तार खालिस्तान आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी से भारतीय एजेंसी एनआईए पूछताछ के लिए जर्मनी जाएगी। शुक्रवार को एक एनआईए के अधिकारी इस संबंध की जानकारी दी। बता दें कि मुल्तानी को पकड़ने के लिए जर्मनी सरकार पर दबाव था। क्योंकि भारत ने जर्मनी अधिकारीयों को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत सौंपे थे।
अधिकारी ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस के सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने की कार्रवाई तेज की जाएगी। उसे जल्द ही भारत लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खालिस्तानी आतंकी पंजाब के युवाओं को कट्टर बना रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और अपने एजेंडे और गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब में आगामी चुनाव को देखते हुए खालिस्तान समर्थक ज्यादा सक्रिय हो गए हैं और अपनी गतिविधियों को तेज कर दिए हैं।
तुर्की की युवती को ब्याह कर लाया आंध्र का मधु,परिवार वालों की ना …