32 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामाअंडमान और निकोबार भेजे जाएंगे गैंगस्टर, NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी...

अंडमान और निकोबार भेजे जाएंगे गैंगस्टर, NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

एनआईए गैंगस्टरों को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।

Google News Follow

Related

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत की जेलों में बंद बड़े गैंगस्टरों को अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं संवेदनशील कैदियों के स्थानांतरण पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी और गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की है। एनआईए ने आशंका जताई है की है ये गैंगस्टर जेलों में बैठकर अपने सिंडिकेट को संचालित कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें यहां की जेलों से निकालकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की जेलों में शिफ्ट कर दिया जाए।

इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जेल प्रशासन की ओर से करीब 150 गैंगस्टरों की सूची भी तैयार की जा रही है। इस लिस्ट में लारेंस बिश्नोई के अलावा जिन प्रमुख गैंगस्टरों पर नजर है वो हैं हाकिम बाबा छेनू, कौशल चौधरी, अमरीक जो कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेल में बंद हैं।

हालांकि कैदियों के स्थानांतरण को लेकर मौजूदा नियम की भी समीक्षा की जा रही है जिसके तहत सिर्फ दंडित कैदियों को एक जेल से दूसरी जेल स्थानांतरण करने का प्रावधान है। वहीं इससे पहले एनआईए ने इन गैंगस्टरों को दक्षिण भारत के राज्यों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी।

बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक केंद्र शासित प्रदेश हैं और इसका प्रशासन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां कोई अड़चन नहीं आने वाली है। यही वजह है कि एनआईए ने अब गैंगस्टरों को अंडमान-निकोबार में भेजने का प्रस्ताव दिया गया है।

जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी कुछ गैंगस्टरों को असम की जेलों में भी शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। असम में फिलहाल बीजेपी की सरकार है ऐसे में गैंगस्टरों को वहां शिफ्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। पंजाब के खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों को डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है।

ये भी देखें 

दिल्ली के भजनपुरा स्थित हनुमान मंदिर में PWD ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Twitter ने भारत में बैन किए 11 लाख से भी ज्यादा अकाउंट, जानिए इसकी वजह

क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिए संकेत

भारत की अध्यक्षता में जून में G20 की बैठक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें