ओडिशा के एक व्यक्ति ने देश के सात शहरों में कई महिलाओं को झांसा देकर उनसे शादी की. यह शख्स इन महिलाओं को खुद को डॉक्टर बताकर मिलता था। इसका खुलासा तब हुआ जब उसने 14 वीं शादी की। इसके बाद उस आरोपी को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जब उसकी 14 वीं पत्नी को यह हुआ कि उसका पति उससे पहले 13 शादियां कर चुका है तो उसने इस संबंध की शिकायत पुलिस थाने में की।
आरोपी की पहचान केंद्रपाड़ा जिले के बिधू प्रकाश स्वैन (54) उर्फ रमेश स्वैन के रूप में हुई है। वह ज्यादातर समय ओडिशा से बाहर रहा। स्वैन ने पंजाब, दिल्ली, असम, झारखंड और ओडिशा की महिलाओं को अपना निशाना बाय है। वह ज्यादा से ज्यादा मध्यम आयु की महिलाओं को अपना निशाना बनता था, जिसमे कई महिलाएं तलाकशुदा होती। वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए काम करने वाले डॉक्टर बता कर वैवाहिक साइटों महिलाओं से संपर्क करता था।
भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी का लक्ष्य उच्च शिक्षित थे और विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों में वरिष्ठ पदों पर काम करने वाली महिलाएं और उनके पैसे होते थे । आरोपी की पहली शादी 1982 में हुई थी, इसके बाद से उसने अब तक 14 शादियां कर चुका है। उसके पांच बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दाऊद के ठिकानों पर ED का छापा, राजनेता भी रडार पर
धर्मांतरण मामला में छात्रा ने की थी आत्महत्या: SC ने दी CBI जांच की अनुमति