खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर में की तोड़फोड़   

कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमले की घटना लगातार हो रही है। यह हिन्दू मंदिर पर हमले की  तीसरी घटना है।

खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर में की तोड़फोड़      
कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ब्रिटिश कोलंबिया स्थित हिन्दू मंदिर पर हमला करके खालिस्तानी समर्थकों ने उसमें तोड़फोड़ की। इसके अलावा खालिस्तानियों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर जनमत संग्रह के पोस्टर भी चिपकाया है। साथ ही कनाडा 18 जून की हत्या में भारत की भूमिका की जांच की जा रही है।
बता दें कि बीते कुछ समय कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमले की घटना लगातार हो रही है। कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले की यह तीसरी घटना है। इस पोस्टर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी लगी हुई है। गौरतलब है कि 18 जून को निज्जर की कनाडा के सुरे में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जाता है कि निज्जर अलगाववादी संगठन खालिस्तानी टाइगर फ़ोर्स  का वह मुखिया था। बताया जा रहा है कि कनाडा के सुरे में गिराया गया लक्ष्मी नारायण मंदिर, ब्रिटिश कोलंबिया का सबसे बड़ा और पुरान मंदिरों में शामिल है।
कनाडा में एक साल में यह तीसरा मौक़ा है जब हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है। 31 जनवरी को भी खालिस्तानी समर्थकों द्वारा कनाडा में एक हिन्दू मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा मंदिर के दीवारों पर नफ़रत भरे नारे लिखे गए थे। जिसके बाद हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताया था। कनाडा में लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत सरकार ने चिंता जताई है।
ये भी पढ़ें               

 

पुणे में ​भाजपा​ के गुस्से के ड्रामे से नितिन गडकरी ने बनाई राह, पर्दे के पीछे क्या हुआ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे अरविंद नेताम!, पार्टी बनायी

नितिन गडकरी का बयान, ‘पुणे में हवाई बस लाने की कोशिश की जाएगी’!

Exit mobile version