उत्तर प्रदेश के बरेली में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। इन लोगों को मकान और नौकरी का लालच दिया गया था। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिलने पर कार्रवाई की है। धर्मांतरण कराने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बिथरी इलाके की है। जहां 40 लोग एक कमरे में एकत्रित होकर प्रार्थना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये लोग एक गिरोह के बहकावे में आकर अपने घर के सामने क्रॉस लटका लिए थे।
पुलिस ने बताया कि बिचपुरी गांव में धर्मांतरण से जुड़ी शिकायत मिल रही थी। लगातार यहां प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। जिसके बारे में हिन्दू संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने पुलिस को इस संबंध में बताया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। लेकिन, जिस कमरे में प्रार्थना सभा हो रही थी। वह कमरा बाहर से बंद था। इसके बाद पुलिस ने इस कमरे को खुलवाया तो कमरे के अंदर 40 प्रार्थना कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस अभिषेक गुप्ता नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अभिषेक गुप्ता पर आरोप है कि वह लोगों को नौकरी और मकान का लालच देकर धर्मांतरण करा रहा था।
वहीं, बताया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने वालों ने हिन्दुओं को मकान देने,नौकरी लगवाने, बीमार सदस्य का इलाज जैसे कई लालच दिया था। इस दौरान कई लोगों की बीमारी ठीक कराने के लिए प्रार्थना सभा कराई थी। कहा जा रहा उन्होंने कई लोगों को अपनी लालच की जाल में फंसा भी लिया था।
ये भी पढ़ें
सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मुसवाला की हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या
नौकरीपेशा महिलाओं के लिए CM योगी का बड़ा कदम, जारी किया आदेश