भारत ने रचा इतिहास: 280 दिनों में 100 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन 

भारत ने रचा इतिहास: 280 दिनों में 100 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन 

file foto

नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में बड़ी सफलता अर्जित की है। गुरुवार को भारत ने 100 करोड़ डोज पूरा कर लिया। चीन के बाद भारत दूसरा देश है जो इस वैक्सीनेशन में यह मुकाम हासिल किया है। 16 जनवरी को शुरू हुए इस अभियान आज यानि गुरुवार 21 अक्टूबर को 1 अरब से ज्यादा कोरोना के टीका लगाए जा चुके हैं। बता दें कि भारत ने यह मुकाम 280 दिन में हासिल किया। कई राज्यों में 100 से भी कम केस मिल रहे हैं।पीएम मोदी ने 100 करोड़ टीका लगाए जाने पर देशवासियों बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत ने इतिहास रच दिया। हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।’ बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते रहे हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोरोना वायरस की हार निश्चित है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है। कोरोना की हार तय है।’
अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 12 करोड़ 21 लाख से ज्यादा टीके लग चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में आंकड़ा 9.32 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 6.85 करोड़ का है। गुजरात और मध्य प्रदेश भी टीकाकरण के मामले में क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर हैं। गुजरात में अब तक 6,76,68,189 टीके लग चुके हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6,72,24,546 टीके लगे हैं। यही नहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। यही नहीं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तो सभी वयस्कों को दोनों टीके लग चुके हैं। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने इस आंकड़े को पार करने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते ही यह संभव हो पाया है। देश के 75 फीसदी वयस्कों को अब तक कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है।
इसके अलावा 31 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। साफ है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी संख्या में लोगों ने खुद को सुरक्षा चक्र के दायरे में ला दिया है। यही नहीं देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले 10 करोड़ टीके लगने में देश को 85 दिनों का वक्त लगा था, जबकि 20 करोड़ का आंकड़ा अगले 45 दिनों में ही हासिल हो गया था। इसके बाद अगले 10 करोड़ टीके सिर्फ 29 दिनों में ही लग गए थे।बता दें इस दिन को खास बनाने के लिए बीजेपी कई प्लान बनाएं है।

 

Exit mobile version