25 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाRRR के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने रचा इतिहास, जीत लिया ऑस्कर अवार्ड

RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने रचा इतिहास, जीत लिया ऑस्कर अवार्ड

एसएस राजामौली की फिल्म आरआआर ने ऑस्कर पुरस्कार जीत भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया है।

Google News Follow

Related

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए ऑस्कर समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में भारत ने इतिहास रच दिया है। दरअसल एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया है और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली।

भारत को साल 2023 में पहली बार ऑस्कर मिला और एक नहीं बल्कि दो-दो अवॉर्ड देश ने अपने नाम किए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के अलावा गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह एक शॉर्ट फिल्म है। इसे बेस्ट डॉक्युमेंट्री की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। यह एक कहानी एक जानवरों और इंसानों के बॉन्ड पर आधारित है।

जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया। इनके चेहरे पर इस अवॉर्ड की जीतने की खुशी देखते ही बन रही थी। बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है।

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है। ये गाना हिंदी में “नाचो नाचो”, तमिल में “नट्टू कूथु” और कन्नड़ में “हल्ली नातु” के रूप में रिलीज किया गया था। ऑस्कर रिसीव करने के बाद एमएम कीरवानी ने स्टेज पर स्पीच दी। उन्होंने कहा, “मेरी एक ही ख्वाहिश थी, आरआरआर को जीतना होगा। हर भारतीय का गर्व और ये मुझे सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचा देगा।” स्पीच की खास बात ये थी कि एमएम कीरवानी ने जो बातें कहीं वो गाते हुए कहीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड की प्रेजेंटर बनी हैं। इस मौके पर दीपिका ने ब्लैक रंग गाउन पहना है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-ऑस्कर 95।

फिल्म आरआरआर की बात करें तो यह दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी बताती है जो भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हैं। राजामौली ने कहा था कि उन्होंने नाटू नाटू को एक “एक्शन सीक्वेंस” के रूप में देखा था। जिसमें दो स्वतंत्रता सेनानी एक ब्रिटिश अधिकारी को डांस के जरिये अपने घुटनों पर लाते हैं। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने कमाई के मामले में भी दुनियाभर में अपनी धाक जमाई है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे भी दिखाई दिए हैं।

गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान थे और इसके बोल गुलजार ने लिखे थे।

ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर RRR की टीम और द एलीफेंट विस्पर्स की टीम को बधाई दी है। पीएम ने लिखा है ‘असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। बधाई हो।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर टीम आरआरआर को जीत पर बधाई दी। कंगना ने ट्वीट में लिखा, “पूरे भारत को बधाई, नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में एक फिल्म को वर्ल्ड के प्लेटफॉर्म पर सराहा गया है।’

ये भी देखें 

फिल्म RRR राजामौली को महान फिल्मकार स्पीलबर्ग से मिली तारीफ

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें