पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका में भारत के खिलाफ खुली परमाणु धमकी दी है। मुने ने चेतावनी देकर कहा है अगर इस्लामाबाद को नई दिल्ली से अस्तित्वगत खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। मुनीर का यह बयान अमेरिका के टैम्पा में एक ब्लैक-टाई डिनर के दौरान आया है, जिसकी मेजबानी कारोबारी और मानद कांसुल अदनान असद ने की।
मुनीर ने कहा, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम खत्म हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” यह पहली बार है जब अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ ऐसी परमाणु धमकी दी गई है।
मुनीर ने सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी भारत को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, और जब वह बनाएगा, हम उसे दस मिसाइलों से उड़ा देंगे। सिंधु नदी भारत का पारिवारिक निजी संपत्ति नहीं है… हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अलहमदुलिल्लाह।”
टैम्पा में पाकिस्तानी समुदाय के एक कार्यक्रम में मुनीर ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा, “भारत एक मर्सिडीज है जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”
उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया में नेतृत्व का दिखावा करता है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। मुनीर ने कनाडा में सिख नेता की हत्या, कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव मामले का जिक्र करते हुए इन्हें “भारत की वैश्विक आतंकवाद में संलिप्तता का सबूत” बताया।
मुनीर ने इस दौरे में अमेरिकी सैन्य और राजनीतिक नेताओं के साथ बैठकें कीं। उन्होंने यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के सेवानिवृत्त हो रहे प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। मुनीर ने कुरिल्ला की नेतृत्व क्षमता और अमेरिका-पाकिस्तान सैन्य संबंधों में योगदान की सराहना की और कूपर को साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन से भी मुलाकात कर पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। यह दौरा जून में मुनीर की अमेरिका यात्रा के बाद हुआ, जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ निजी लंच किया था, जिसके बाद अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने और एक तेल सौदे की घोषणा की गई थी।
बता दें की हाल ही में एक अमेरिकी जनरल ने पाकिस्तान को ‘आतंकवाद-रोधी में बेहतरीन साझेदार’ बताया था और क्षेत्रीय स्थिरता में उसकी भूमिका की प्रशंसा की थी, वहीं पाक आर्मी प्रमुख का आधी दुनिया को डुबाने की धमकी देना क्षेत्रीय स्थिरता को ख़तरे में डालना है।
यह भी पढ़ें:
रामदास आठवले का शरद पवार व राहुल गांधी पर बड़ा बयान!
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस दिया!



