पाकिस्तान में भीषण​ ट्रेन दुर्घटना: हजारा एक्सप्रेस में 25 मरे, 80 घायल

'मौके पर फिलहाल बचाव कार्य जारी है| पूरा ध्यान पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है। दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है।" इस हादसे का वीडियो सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है|

पाकिस्तान में भीषण​ ट्रेन दुर्घटना: हजारा एक्सप्रेस में 25 मरे, 80 घायल

Pakistan: Horrific train accident; 25 dead, 80 injured!

पाकिस्तान में एक एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी है| हादसे में 25 लोगों ने अपनी जान गवाई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं| यह हादसा कराची से पाकिस्तान के रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ| यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारा एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए|

हादसा रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हजारा एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी| इस ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया|हादसे के शिकार लोगों को मौके से हटाया जा रहा है|

घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक मोहम्मद रहमान ने कहा, ”मौके पर फिलहाल बचाव कार्य जारी है| पूरा ध्यान पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है। दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है।” इस हादसे का वीडियो सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है|
संबंधित वीडियो में स्थानीय निवासी बचावकर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ लोगों को पटरी से उतरे डिब्बों से बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं| घायल लोगों को नवाब शाह के पीपुल्स मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| घटना की आगे की जांच की जा रही है|
यह भी पढ़ें-

‘अमित शाह गुजरात से हैं, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र ज्यादा पसंद है क्योंकि…’, अजित पवार का तंज

Exit mobile version