21 C
Mumbai
Tuesday, December 30, 2025
होमदेश दुनियापाकिस्तान में पानी पर जंग; सिंध नहर परियोजना के खिलाफ लोग सड़क...

पाकिस्तान में पानी पर जंग; सिंध नहर परियोजना के खिलाफ लोग सड़क पर

पाकिस्तानी सरकार ‘ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव’ के तहत 3.3 अरब डॉलर की लागत से छह सिंचाई नहरें बना रही है, जिससे दक्षिण पंजाब की 12 लाख एकड़ कथित बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाएगा।

Google News Follow

Related

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इन दिनों पानी को लेकर एक बड़े आंदोलन की चिंगारी भड़क चुकी है। दक्षिण पंजाब की बंजर ज़मीनों को सींचने के लिए शुरू की गई चोलिस्तान नहर परियोजना अब खुद पाकिस्तान की राजनीति और समाज के बीच दरार बन चुकी है। खैरपुर शहर से उठी इस नाराज़गी ने पूरे सिंध को हिला दिया है—रेलवे ट्रैक जाम, बाज़ार बंद, सड़कें ठप और सत्ता की बुनियाद पर खतरे की दस्तक।

रविवार(20 अप्रैल) को खैरपुर के पास सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने रेलवे लाइन पर बैठकर ट्रेनों की रफ्तार रोक दी। पंजाब की ओर जाने वाली रेल सेवाएं घंटों ठप रहीं। देश के भीतर ही यह ‘जल संघर्ष’ सिंध बनाम पंजाब की शक्ल लेता दिख रहा है। न सिर्फ आम जनता, बल्कि वकील, व्यापारी और राष्ट्रवादी संगठनों से लेकर सरकार की सहयोगी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) तक इस योजना का खुला विरोध कर रही है।

PPP ने शहबाज शरीफ सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है—या तो ये परियोजना रद्द करो, या सत्ता छोड़ने की तैयारी करो। उधर सिंध के बाजारों में ताले लटक रहे हैं, पेट्रोल पंप सूने हैं और सड़कों पर आक्रोशित जनता तिरंगे नहीं, नारों की मशालें लिए खड़ी है। जामशोरो, लरकाना, नवाबशाह, घोटकी जैसे तमाम शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जिलों में हाईवे और मुख्य सड़कें लगातार तीन दिनों से बंद हैं।

थारपारकर के मीठी शहर के निवासी हनीफ शमोन के मुताबिक, “यह सिंध के इतिहास का सबसे बड़ा जनांदोलन बन गया है। पूरे प्रांत में जनाक्रोश की लहर है और जनता को डर है कि सिंध की ज़मीनों को रेगिस्तान में तब्दील किया जा रहा है।”

पाकिस्तानी सरकार ‘ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव’ के तहत 3.3 अरब डॉलर की लागत से छह सिंचाई नहरें बना रही है, जिससे दक्षिण पंजाब की 12 लाख एकड़ कथित बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाएगा। लेकिन सिंध को शक है कि यह विकास की आड़ में संसाधनों की लूट है, जिससे सिंधु नदी से उसका पानी कम हो जाएगा।

पानी पर नियंत्रण की यह खींचतान पाकिस्तान की एकता को सवालों के घेरे में डाल रही है। अगर यही हालात रहे, तो ये नहरें खेतों तक पानी पहुंचाने से पहले ही पाकिस्तान की राजनीति में बाढ़ ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

“केजरीवाल एंड कंपनी की रगों में बहता है भ्रष्टाचार”

BCCI contracts: पंत को दी तरक्की तो अय्यर और किशन की हुई वापसी, इस खिलाडी को मिलेगा मौका!

​पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की आयु में वेटिकन में ली अंतिम सांस

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,547फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें