यूक्रेन में फंसी पाक लड़की ने PM और भारतीय दूतावास को दिया धन्यवाद   

यूक्रेन में फंसी पाक लड़की ने PM और भारतीय दूतावास को दिया धन्यवाद   

यूक्रेन में फंसी, पाकिस्तान की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीव स्थित भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया है। दरअसल, इस पाकिस्तानी लड़की को युद्धग्रस्त यूक्रेन से बाहर निकालने में भारतीय दूतावास ने मदद की। जिसके बाद पाकिस्तानी लड़की अस्मा शफीक ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी और कीव में स्थित भारतीय दूतावास को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है।

एक वीडियो में अस्मा शफीक ने भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद देते हुए सुना जा सकता है,जिसमें वह कह रही है कि “मैं कीव में भारतीय दूतावास की बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने यहां हर तरह से हमारा समर्थन किया ,क्योंकि हम बहुत मुश्किल स्थिति में फंस गए थे।” समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वीडियो में उन्होंने कहा कि “मैं भारत के प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दे रही हूं। आशा है कि हम सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे, भारतीय दूतावास को धन्यवाद।”

बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किये जाने से वहां बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए थे। जिसे भारत ‘गंगा आपरेशन’ के तहत इन फंसे छात्रों को निकाला जा रहा है। अभी तक बड़ी संख्या में भारतीयो को निकाला गया है। भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों  को निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में अपने चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजा है, जो यूक्रेन, रूस और आसपास के देशों से समवन्य बनाकर भारतीयों को निकालने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें 

 

Foreign Travel: लंबे इंतजार के बाद , 27 मार्च से शुरू होगी फ्लाईट्स !

Russia Attack: जेलेंस्‍की की चेतावनी, ‘कहा, जितने तक लड़ाई जारी’

Exit mobile version