प्यार में पड़े पाकिस्तानी युवक ने सीमा पार करने की कोशिश, BSF ने पकड़ा

मुंबई की लड़की से सोशल मीडिया के जरिये आया था सम्पर्क में

प्यार में पड़े पाकिस्तानी युवक ने सीमा पार करने की कोशिश, BSF ने पकड़ा

FILE PHOTO

मुंबई की लड़की के प्यार में पड़े एक पाकिस्तान युवक बॉर्डर पर पहुंच गया। सीमा लांघने की कोशिश कर रहे युवक को बीएसएफ़ के जवानों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया पर लड़की के सम्पर्क में आया था। फ़िलहाल उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की गई है। पाकिस्तानी युवक को अनूपगढ़ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ़ के जवानों ने तारबंदी पार करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी युवक को दबोच लिया। पूछताछ में 22 वर्षीय युवक ने अपना नाम मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद असलम बताया।

रिपोर्ट के अनुसार, युवक पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है। जांच पड़ताल में युवक के पास से पाकिस्तानी करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि मुंबई की लड़की से वह सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क में आया था। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। बहरहाल, पाकिस्तानी युवक से सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं।

मालूम हो कि, हाल ही में बहावलपुर का ही एक युवक अलादीन को बीएसएफ़ के जवानों ने श्रीगंगानगर के रावला थाना इलाके से पकड़ा था। हालांकि युवक की तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में युवक को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपने की कोशिश की गई थी ,लेकिन उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें

नागालैंड में फायरिंग: अमित शाह ने जताया दुख, घटना की SIT करेगी जांच 

अमित शाह ने धारा 370 का समर्थन करने वालों को दिया कड़ा जवाब, पूछा  

Exit mobile version