देश लगातार कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है। कई राज्यों में इतने केस बढ़ गए हैं कि अब तब लॉक डाउन लगने की उलटी गिनती जारी है। इस बीच भारत 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा केस आने के बाद देश भर एक बार कोरोना की तीसरी लहर आशंका तेज हो गई है। इस बीच इटली से पंजाब के अमृतसर में आये एक चार्टर फ़्लाइट में कोरोना के 125 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि फ्लाइट में 179 लोग सवार थे। सभी को होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को अमृतसर के एयरपोर्ट पर आए इटली से फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे जिसमें 125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह खुलासा गुरुवार को हुआ जब सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई। अधिकारियों के अनुसार जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों में से 160 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि अन्य यात्रियों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 19 यात्री बच्चे हैं जिन्हें कोरोना टेस्ट में छूट है।बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों का सेम्पल ओमीक्रॉन टेस्ट के लिए भेज दिया गया गया है।
ये भी पढ़ें