नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 20.83 पैसे महंगा मिला है। इसकी वजह साफ़ है, कांग्रेस शासित राज्यों ने पेट्रोल और डीजल से वैट कम नहीं करना है। इसी तरह दिल्ली सरकार ने भी वैट कम नहीं किया है,जिसके कारण नोएडा की तुलना में दिल्ली में अधिक दाम पर पेट्रोल बिक रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में बुधवार को कटौती की। जिसके बाद सभी बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट को घटा दिया। जिससे इन राज्यों में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों शासित राज्यों की अपेक्षा कम दामों में पेट्रोल -डीजल बिक रहे हैं।
दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
श्रीगंगानगर (राजस्थान) 116.34 100.53 – लखनऊ 95.28 86.80
दिल्ली 103.97 86.67- नोएडा 95.51 87.01
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में हरियाणा, बिहार, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ने अपने यहां वैट कम करने वालों में शामिल हैं। दूसरी तरफ एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के इस कदम से सरकार पर हर महीने 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।