24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाकनाडा में प्लेन क्रैश: दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन की मौत   

कनाडा में प्लेन क्रैश: दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन की मौत   

दोनों पायलट अभय गडरु और यश विजय रामुगड़े मुंबई के रहने वाले थे। यह दुर्घटना पहाड़ी इलाके पेड़ों और झाड़ियों से विमान के टकराने से हुई। 

Google News Follow

Related

कनाडा में विमान दुर्घटना में दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई। इस घटना की कनाडा पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की जाने गई हैं।  जिसमें पायलट अभय गडरु और यश विजय रामुगड़े शामिल हैं। दोनों पायलट मुंबई के रहने वाले हैं। वह एक अन्य पायलट भी शामिल है।

 बताया जा रहा है कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए 34 सेनेका चिलिवैक शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना पहाड़ी इलाके पेड़ों और झाड़ियों से विमान के टकराने से हुई। इस संबंध में कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम को रवाना किया गया है। वहीं, कनाडा पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की जांच जा रही है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है ,जबकि किसी के लापता या घायल होने की सूचना नहीं है।

 गौरतलब है कि हाल ही में ब्राजील में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इसमें पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ था जब यह विमान उतरने की कोशिश कर रहा था। खराब मौसम की वजह से विमान लैंड नहीं पाया था और हादसे का शिकार हो गया। जांच में पाया गया कि इसमें सभी सवार लोग शैकिया तौर पर मछली पकड़ने जा रहे थे। इस विमान को इसमें सवार एक कारोबारी ने  किराया पर लिया था।
ये भी पढ़ें    

 

एशियन गेम्स: भारत ने रचा इतिहास, जीते 100 पदक PM मोदी ने दी बधाई          

News Click मामला: अभिसार और उर्मिलेश को मिला विदेशी पैसा, FIR में दावा 

संजय सिंह की गिरफ्तारी गंभीर नहीं, AAP का सवालों के घेरे में आना बड़ी बात     

क्या जातिवाद की कीमत चुका रहा बिहार?, जनगणना राजनीति की नई फसल!    

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें