PM मोदी ने 12वीं पास छात्रों से कहा आप सभी टैलेंट के पावर हाउस हो

PM मोदी ने 12वीं पास छात्रों से कहा आप सभी टैलेंट के पावर हाउस हो

FILE PHOTO

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित होने पर छात्रों को शुभकामनाएं दी। शुक्रवार परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें टैलेंट का पावर हॉउस बताया। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “परीक्षा पास करने वाले मेरे सभी युवा दोस्तों को ढेर सारी बधाइयां। आपको सुनहरे, खुशहाल और स्वस्थ भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” बता दें कि इस साल 12वीं के 99. 37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

Congratulations to my young friends who have successfully passed their Class XII CBSE examinations. Best wishes for a bright, happy and healthy future.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021
To those who feel they could have worked harder or performed better, I want to say – learn from your experience and hold your head high. A bright and opportunity-filled future awaits you. Each of you is a powerhouse of talent. My best wishes always.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि अगर किसी को ऐसा लगता है कि वह और ज्यादा मेहनत कर सकते थे। या वह और ज्यादा नंबर पा सकते थे तो मैं उनसे बस एक ही बात कहूंगा। अपने अनुभव से सीखिए और अपना मस्तक ऊंचा रखिए। पीएम ने आगे इन छात्रों का भविष्य के लिए हौसला बढ़ाते हुए लिखा, एक सुनहरा और ढेर सारे अवसर लिए भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी प्रतिभा की खान हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों से और बेहतर करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि आप सभी के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की विशेष तौर पर तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस साल हालात बहुत ज्यादा विपरीत थे। पूरे साल शिक्षा जगत ने बहुत सारे बदलावों का सामना किया। पीएम ने आगे लिखा कि इसके बावजूद जिस तरह से सभी ने न्यू नॉर्मल को बेहतर ढंग से अडॉप्ट किया और बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने सभी छात्रों पर गर्व जताते हुए लिखा, ‘प्राउड ऑफ यू’।

Exit mobile version