पीएम मोदी को भूटान का सबसे सम्मानित नागरिक सम्मान नगदग पेल जी खोरलो से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध की जानकारी भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने दी। शेरिंग ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पिछले कुछ सालों से बिना किसी शर्त के दोस्ती निभाई है। उन्होंने कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक आध्यात्मिक पुरुष के रूप में देखते हैं। उन्होंने दुनिया भर में फैली कोरोना जैसी महामारी के दौरान भूटान की बहुत मदद की है।
बता दें कि भारत और भूटान के बीच गहरा संबंध है। भारत भूटान की समय समय पर मदद करात रहता है। भारत का भूटान के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। भारत ने भूटान में कई परियोजनाओं संचालित हैं। जिसमें पारो एयरपोर्ट, भूटान ब्राडकास्टिंग स्टेशन और 1020 मेगावाट ताला हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं।
दुनिया भर के देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री ने मानवता को ऊपर रखते हुए कोरोना काल में भूटान की बड़े पैमाने पर मदद की। भारत ने भूटान कई लाख कोरोना के वैक्सीन मुफ्त में दिया। जानकारों का कहना है कि भारत ने भूटान की हर मुसीबत में खड़ा रहा है। यही कारण है कि भूटान प्रधानमंत्री को भूटान का सबसे सम्मानित नागरिक सम्मान नगदग पेल जी खोरलो देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
इसलिए राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति को मिग 21 की प्रतिकृति भेंट की