प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (29 अगस्त)को भारत-जापान ज्वाइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए दोनों देशों की साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान का योगदान अटूट रहा है और “जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलकर दुनिया की तस्वीर बदल देंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक, हर क्षेत्र में भारत और जापान की साझेदारी आपसी विश्वास और गहरे सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अब तक जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। सिर्फ पिछले दो सालों में ही लगभग 13 बिलियन डॉलर का निजी निवेश हुआ है।
जापान के लिए भारत लगातार एक सबसे प्रॉमिसिंग नेशन रहा है। आँकड़ों के मुताबिक, 80 प्रतिशत जापानी कंपनियां भारत में व्यापार करना चाहती हैं और इनमें से 75 प्रतिशत को पहले से ही मुनाफा हो रहा है। पीएम मोदी ने इसे भारत में मौजूद राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का परिणाम बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वर्तमान में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 18 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत-जापान की साझेदारी को बेहद सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह का “मैजिक” बैटरी, सेमीकंडक्टर, शिप बिल्डिंग और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी दोहराया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और जापान मिलकर ग्लोबल साउथ के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जापान एक टेक्नोलॉजी पावरहाउस है और भारत एक टैलेंट पावरहाउस। भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग और स्पेस रिसर्च में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलकर पूरी दुनिया को नई दिशा देंगे।”
फोरम में पीएम मोदी के संबोधन ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में भारत-जापान साझेदारी न केवल दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मज़बूती देगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विकास का नया अध्याय लिखेगी।
यह भी पढ़ें:
नई शिक्षा नीति पर भागवत बोले- इंग्लिश पढ़ें, भारतीय साहित्य न छोड़ें!
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटा, कई लोगों के दबे होने की आशंका
एयर शो की रिहर्सल के दौरान F-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत!



