एम मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख गए। जहां उन्होंने गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति कोविंद, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी थी। इससे पहले पीएम मोदी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को कई सौगात भी दी। परौंख पहुंचने पर पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत में कहा कि मेरा गांव काशी है।
इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव पहुंचे। जहां उन्होंने घूमकर लोगों से मिले और बातचीत की। एक स्थान पर पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से उनके स्कूल जाने के बारे में सवाल किया। तो बच्चों ने बताया कि हाँ वे सभी स्कूल जाते हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी बच्चों और कई सवाल पूछे जिसके जवाब में बच्चे हाथ उठा देते। बाद में पीएम ने बच्चों से पूछा कि काशी कौन कौन गया है जिसके जवाब में एक दो बच्चों ने हाथ भी उठाया। जिसके पीएम मोदी बच्चों को काशी आने निमंत्रण दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों से कहा कि मेरा गांव काशी है और सभी वहां जाना चाहिए। बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी पीएम उद्योगपतियों से काशी आने निमंत्रण दिया और कहा कि अब काशी बदल गई है। जिसको सभी को आकर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें
भारत ने अमेरिका को दी नसीहत, कहा-पहले अपने गिरेबान में झांके
बिश्नोई ने मुसेवाला की हत्या का गुनाह कबूला, कहा- मेरे भाई को मरवाया



