26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियासुरक्षा चूक मामला: लापरवाह अफसरों पर SPG एक्ट के तहत होगी कार्रवाई 

सुरक्षा चूक मामला: लापरवाह अफसरों पर SPG एक्ट के तहत होगी कार्रवाई 

Google News Follow

Related

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर केंद्र सरकार लापरवाह लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है।  केंद्र अब पंजाब पुलिस पर एसपीजी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि केंद्र जिम्मेदार अधिकारियों एक्ट के तहत दिल्ली बुला सकती है और उन पर कार्रवाई कर सकती है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में  सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि में पंजाब सरकार पीएम के काफिले को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह  एसपीजी एक्ट की धारा 14  के तहत राज्य सरकार पीएम को सुरक्षा मुहैया कराना अनिवार्य है ,लेकिन राज्य सरकार एसपीजी प्रोटोकॉल का पालन कराने में असमर्थ रही।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मद्देनजर एक कमिटी बनाई है जिसकी जांच करेगी।जिसमें तीन सदस्य है यह कमिटी कैबिनेट सचिव (सुरक्षा ) सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे। बता दें कि बुधवार पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकाप्टर के बजाय सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया गया। वहीं रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर को जैम कर रखा था जिससे पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा।

ये भी पढ़ें 

… तो क्या इसलिए राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी 

कोरोना कहर: इटली से लौटे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें