प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील दौरे के दौरान आतंकवाद पर भारत की स्पष्ट नीति दोहराते हुए कहा कि, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ज़ीरो टॉलरेंस और ज़ीरो डबल स्टैंडर्ड होना चाहिए।” ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका संकेत साफ तौर पर पाकिस्तान और उसके सहयोगी चीन की ओर था।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद और उसके समर्थकों का भारत और ब्राज़ील दोनों सख्त विरोध करते हैं। हमारी सोच एक जैसी है, न सहनशीलता और न दोहरे मापदंड।” भारत पहले भी पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बता चुका है, जबकि चीन अक्सर संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादियों को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने से रोकता रहा है। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद समर्थन देने के लिए ब्राज़ील और राष्ट्रपति लूला का धन्यवाद भी किया। अप्रैल में हुए इस हमले में कई निर्दोषों की जान गई थी, जिसकी ब्राज़ील सरकार ने कड़ी निंदा की थी।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, डिजिटल अवसंरचना, संस्कृति और जन-संपर्क जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत और ब्राज़ील ने महत्वपूर्ण खनिज, नई तकनीकें, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सुपरकंप्यूटिंग और डिजिटल सहयोग जैसे उभरते क्षेत्रों में भी साथ काम करने पर सहमति जताई है।
दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य निर्धारित किया है। बातचीत के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए, जो भारत-ब्राज़ील संबंधों को नई गति देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया स्थित अल्वोरादा पैलेस में भव्य राजकीय सम्मान दिया गया। इस मौके पर 114 घोड़ों की विशेष परेड निकाली गई, जो ब्राज़ील की सैन्य परंपरा का प्रतीक है। स्वागत समारोह में एक भारतीय शास्त्रीय भजन का प्रस्तुतीकरण भी हुआ, जिसे देखकर मोदी भावुक नजर आए।
BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की ब्राज़ील में राजकीय यात्रा है, जिसे दोनों देशों के बीच संबंधों में नई ऊर्जा और गहराई लाने वाला माना जा रहा है। यह यात्रा जहां आर्थिक और तकनीकी सहयोग को नई दिशा दे रही है, वहीं आतंकवाद के खिलाफ साझा रुख वैश्विक मंचों पर भारत और ब्राज़ील की स्थिति को और मज़बूत कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला संग क्या रही पीएम मोदी की चर्चा ?
विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब दाल पर कैंटीन संचालक को पीटा, वीडियो वायरल!
सोशल मीडिया पर देशविरोधी कंटेंट के खिलाफ NIA की सख्त तैयारी!
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ोतरी टाली, BRICS समर्थक देशों को दी सख्त चेतावनी!



