दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है।

दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री 12 फरवरी को लगभग तीन बजे दौसा पहुंचेंगे और 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी साल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले हाल ही में 28 फरवरी को भीलवाड़ा आए थे। दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है। जिसे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

दरअसल, इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी चुनाव जीतकर सत्ता में आने की रणनीति बना रही है। प्रधानमंत्री का जोर है कि देश में उत्कृष्ट सड़क अधोसंरचना तैयार की जाए। इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए देशभर में अनेक विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। ऐसी ही एक महत्त्वपूर्ण परियोजना है दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, जिसका पहला चरण पूरा हो जाने वाले दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। एक्सप्रेस चालू हो जाने के कारण समय की बचत होगी। दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है। इसके बन जाने से दिल्ली और मुंबई के बीच की सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी। यात्रा के समय में भी कमी आएगी, पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे। यह एक्सप्रेस-वे छह राज्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे से आसपास के क्षेत्रों की विकास भी तेजी से होगा। साथ ही देश के आर्थिक बदलाव में इसका महत्त्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होगा।

ये भी देखें 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे रिकार्ड समय में बना 4 लेन, जानिए क्या है खास…

Exit mobile version