जयपुर। पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी। इन चारों संस्थानों की स्थापना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी दे कई मांगे भी की।
राजस्थान में परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी, जिनमें से 7 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘6-7 सालों में 170 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज तैयार हो गए हैं। 100 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज पर काम तेजी से चल रहा है। साल 2014 में देश में मेडिकल की अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की कुल सीटें 82 हजार के करीब थीं और आज इनकी संख्या बढ़कर 1,40,000 सीट तक पहुंच रही है। आज हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि 6 एम्स से आगे बढ़कर आज भारत 22 से ज्यादा एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है।’
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा एवं दौसा जिला मुख्यालयों में पर बन रहे इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक की लागत 325 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में लागत की जाएगी। इस तरह चारों मेडिकल कॉलेजों के निमार्ण में राज्य सरकार कुल 520 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह दोस्ती, यह विश्वास और यह भरोसा ही लोकतंत्र की बड़ी ताकत है। पीएम के इस संबोधन के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की स्क्रीन पर बराबर में दिखाई दिए। मुख्यमंत्री ने बाड़मेर की रिफाइनरी के साथ पैट्रो-कैमिकल्स इन्वेन्सटमेन्ट रीज़न का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम के सानिध्य में वे यह भी कहना चाहेंगे कि राजस्थान सरकार ने इसके लिए पैट्रो-कैमिकल इनवेस्टमेन्ट रीज़न के लिए आवेदन कर रखा है, जिसकी जल्दी मंजूरी मिलनी चाहिए।
गहलोत ने कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और प्लास्टिक आधारित इंडस्ट्री आने के साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा। मुख्यमंत्री ने इस मामले में केंद्र सरकार के पूरे सहयोग की उम्मीद जताई। मुख्यमंत्री ने राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के रिवाइवल की मांग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आरडीपीएल एक कंपनी है जो भारत सरकार और राज्य सरकार के ज्वाइंट वेंचर में चल रही थी। सीएम गहलोत ने कहा कि यह कंपनी कई सालों से बंद पड़ी है, जिसके लिए सरकार ने केंद्रीय मंत्री से भी आग्रह किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पार्टी और राजनीतिक विचारधारा अलग होने के बावजूद सीएम अशोक गहलोत ने कामो की लंबी सूची गिनाई है। पीएम ने कहा कि यह सीएम का उनके प्रति भरोसा है। उन्होंने कहा यही भरोसा देश में लोकतंत्र बहुत बड़ी ताकत है।