23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियाPM मोदी मोरबी हादसे में घायलों से मिले 

PM मोदी मोरबी हादसे में घायलों से मिले 

  घटनास्थल का जायजा लिया, घायलों मिलकर उनके हालचाल पूछे 

Google News Follow

Related

पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी में पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान पीएम के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी साथ थे। पीएम मोदी झूलते झूले के पास हुए हादसे का भी मुआयना किया। इसके बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने  हादसे में गंभीर रूप से घायलों मिले और उनके हालचाल पूछे।पीएम मोदी कई घायलों से उनके चेयर तक जाकर बात करते गए देखे गए।

पीएम मोदी इसके अलावा हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटे विभिन्न टीमों और अन्य लोगों से भी मिले। साथ ही उन्होंने  रेस्क्यू टीम से कई मसलों पर बात करते देखे गए। उन्होंने अस्पताल में घायलों से उनके हालचाल के साथ इलाज में समस्या के बारे में भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने घायलों को ढाढस दिया। उन्होंने अस्पताल स्टाप से भी बातचीत की।

गौरतलब है कि रविवार को मोरबी शहर के मच्छू नदी पर बने झूलता पुल टूट गया था। जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए। मंगलवार को पीएम मोदी इन घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक कंपनी को इस पुल को मरम्मत करने के लिए दिया गया था। इसको 26 अक्टूबर को खोला गया था। लेकिन दिवाली के बाद  यहां भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें

पुलवामा हमले पर जश्न मनाने वाले शख्स को पांच की साल की सजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें