27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमदेश दुनियाPM मोदी का पोलैंड दौरा, 45 साल बाद पोलैंड जा रहें भारत...

PM मोदी का पोलैंड दौरा, 45 साल बाद पोलैंड जा रहें भारत के प्रधानमंत्री !

यूक्रेन में युद्ध के दौरान भारतीय विद्यार्थियों को 'ऑपरेशन गंगा' के तहत सुरक्षित पोलैंड में आश्रय देने और दोनों देशों के संबंधो को दृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री का दौरा सुनिश्चित किया गया है।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के पोलैंड दौरे पर निकलें है। विदेश मंत्रालय द्वारा साझा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक विदेश दौरों पर रहेंगे। अपनी पोलैंड विजिट में प्रधानमंत्री पोलैंड के प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है की पिछले 45 वर्षों किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा नहीं किया है।

पिछले 45 वर्षों में पहली बार भारतीय प्रधान मंत्री पोलैंड का दौरा करेंगे। इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी और मुरारजी देसाई, ने अपने कार्यकाल में पोलैंड में भेंट दी थी। लेकिन इसके बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने यूरोप के इस महत्वपूर्ण देश पर अपनी नजरें नहीं फेरी। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री पोलैंड जाएंगे।

कहा जा रहा है की, नरेंद्र मोदी अपनी विजिट के बाद यूक्रेन भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 10 घंटों की ट्रेन सफर से यूक्रेन का भी दौरा करेंगे, जहां वो यूक्रेन के प्रधानमंत्री व्लादेमियर जेलेंस्की से मिलेंगे। आपको बता दें, यूक्रेन और रूस के युद्ध अभी भी चल रहा है। वहीं यूक्रैन द्वारा रूस में बमबारी भी की गई है, तो रूस भी समय समय पर यूक्रेन के शहरों में मिसाइलें दाग रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा उनके चाहनेवालों के चिंता जनक है।

विदेश मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन-भारत के 30 वर्षों के संबंधो में बेहतरी को बढ़ावा देने के लिए यूक्रेन दौरा कर रहें है। उनकी इस विजिट के दौरान कृषि, इंफ्रास्ट्रक्टचर, औषधी, स्वस्थ्य एवं शिक्षा, रक्षा के साथ पीपल टू पीपल कनेक्ट के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही पोलैंड के वार्सोव में प्रधानमंत्री का सेरेमोनियल वेलकम किया जाएगा। यूक्रेन में युद्ध के दौरान भारतीय विद्यार्थियों को ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत सुरक्षित पोलैंड में आश्रय देने और दोनों देशों के संबंधो को दृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री का दौरा सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

तीस्ता सीतलवाड़ को SC से मलेशिया जाने की अनुमती !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें