24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाAyodhya में ओवैसी के पोस्टरों से भड़का मुस्लिम समाज,संत बोले नहीं होने...

Ayodhya में ओवैसी के पोस्टरों से भड़का मुस्लिम समाज,संत बोले नहीं होने देंगे रैली?

Google News Follow

Related

अयोध्या। असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को प्रस्तावित ‘शोषित वंचित समाज सम्मेलन’ में शिरकत करने आ रहे हैं,पर इसके पहले ही अयोध्या में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। सम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए चस्पा किये गए पोस्टरों में अयोध्या जिले की जगह फैजाबाद लिखा गया है। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। कभी बाबरी पक्ष के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मुखर होकर ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध करते हुए भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वो भड़कावे में ना आएं। पूर्व बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने साफ शब्दों में कहा, ‘अयोध्या में ओवैसी की ज़रूरत नहीं है। मुस्लिमों पर राजनीति करना नेताओं की सोच है। ओवैसी जैसे नेताओं से लोग होशियार रहें, प्रदेश में धर्म की राजनीति करना मुसलमानों को धोखा देना है।

इकबाल अंसारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति ओवैसी चाहें तो हैदराबाद में करें। अयोध्या में सभी धर्म के लोग आते हैं, यह धर्म की नगरी है, लेकिन हिंदुस्तान के मुसलमान ओवैसी से होशियार रहें क्योंकि हिंदू और मुसलमान की राजनीति ओवैसी के अलावा कोई नहीं करता। असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या में प्रस्तावित सम्मेलन के पोस्टरों पर फैजाबाद लिखे जाने पर अंसारी ने कहा कि उनको अयोध्या पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने फैजाबाद लिखा. पूरी दुनिया के लोग अयोध्या के नाम से अयोध्या को जानते हैं।इससे  पहले अयोध्या के संत समाज ने भी फैजाबाद लिखे पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए साफ शब्दों में कहा कि अगर अयोध्या को फैजाबाद लिखे पोस्टर हटवाए या बदले नहीं गए तो ओवैसी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा और संत समाज इसका विरोध करेगा. संत समुदाय ने ओवैसी की विचारधारा की कड़ी निंदा की. वहीं, ओवैसी की पार्टी की अयोध्या इकाई ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि बदले हुए नाम की आदत पड़ने में समय लगता है। इस पोस्टर को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, ‘संसद देश का मंदिर है और उसके सदस्य ओवैसी की भाषा ऐसी है! अयोध्या से क्या चिढ़ है? क्यों अयोध्या को फैज़ाबाद कह रहे हैं? सरकारी अभिलेख में भी अयोध्या नाम दर्ज हो गया है तो पोस्टर पर फैजाबाद नाम दुर्भाग्यपूर्ण है। ओवैसी की विचारधारा की पुरजोर निंदा कर हम पोस्टर को हटाने की मांग करते हैं। वहीं, तपस्वी पीठ के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा, ‘यह मुख्यमंत्री और अयोध्यावासियों का अपमान है. यदि फैज़ाबाद नाम लिखे पोस्टर नहीं हटाए जाते हैं, तो अयोध्या ज़िले में ओवैसी का प्रवेश वर्जित किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता तो एआईएमआईएम के सम्मेलन को अयोध्या ज़िले में किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें