28 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमदेश दुनियाअमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों...

अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री के तौर पर मिस्र की पहली यात्रा।

Google News Follow

Related

पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिकी दौरे पर निकल रहे हैं, राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर ही पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे। उसके बाद वो 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे। यहाँ पीएम कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की गई है।

21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा और पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। 23 जून को पीमए मोदी कम्यूनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां हो रही हैं।

इसके बाद प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में लंच की मेजबानी करेंगे।

मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं। अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

ये भी देखें 

गुजरात के बाद अब राजस्थान पर मंडरा रहा बिपरजॉय तूफान का खतरा

Karulkar Foundation: नालंदा डांस रिसर्च सेंटर ने शीतल कारुलकर का किया सम्मान  

Manipur Violence: उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका

फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाई, जीता ऑडियंस का दिल

फिल्म आदिपुरुष की विदेशों में भी हुई खूब एडवांस बुकिंग

 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,468फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें