अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री के तौर पर मिस्र की पहली यात्रा।

अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

G20 Meet In Kashi: Development agenda reached Kashi, you are welcome - PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिकी दौरे पर निकल रहे हैं, राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर ही पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे। उसके बाद वो 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर होंगे। यहाँ पीएम कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की गई है।

21 जून को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके बाद 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा और पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। 23 जून को पीमए मोदी कम्यूनिटी इवेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां हो रही हैं।

इसके बाद प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में लंच की मेजबानी करेंगे।

मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं। अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

ये भी देखें 

गुजरात के बाद अब राजस्थान पर मंडरा रहा बिपरजॉय तूफान का खतरा

Karulkar Foundation: नालंदा डांस रिसर्च सेंटर ने शीतल कारुलकर का किया सम्मान  

Manipur Violence: उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका

फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाई, जीता ऑडियंस का दिल

फिल्म आदिपुरुष की विदेशों में भी हुई खूब एडवांस बुकिंग

 

Exit mobile version