पुलवामा हमला: PM मोदी और अक्षय कुमार ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि    

पुलवामा हमला: PM मोदी और अक्षय कुमार ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि    

भारतीय सुरक्षा बलों पर तीन साल पहले यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं अभिनेता, अक्षय कुमार ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दे कि 2019 में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी। अक्षय कुमार सहित कई लोगों ने शहीद जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा मै 2019  के ही दिन पुलवामा  में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ और देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।
अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने पुलवामा में आज ही के दिन अपनी जान गंवाने वाले भारतीय वीर जवानों की शहादत को याद किया। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, “पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी बहादुर सैनिकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हम उनके और उनके परिवारों के सर्वोच्च बलिदान #PulwamaAttack (sic) के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को, पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद आत्मघाती हमलावर ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के 2,500 कर्मियों के काफिले की ट्रक को टक्कर मार दी  थी। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया था।
 ये भी पढ़ें 

यूपी में 9%, गोवा में 11% और उत्तराखंड में 5% से ज्यादा वोटिंग

ग्लेशियर पिघलने से तबाही, खत्म हो सकते हैं पानी के स्रोत

Exit mobile version