पंजाब​: जालंधर में हिंदूवादी यूट्यूबर ​के घर पर ग्रेनेड से हमला​! क्षेत्र में दहशत का माहौल!

इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है​|​

पंजाब​: जालंधर में हिंदूवादी यूट्यूबर ​के घर पर ग्रेनेड से हमला​! क्षेत्र में दहशत का माहौल!

Punjab-Grenade-attack-on-Hindu-YouTubers-house-in-Jalandhar-Panic-in-the-area

पंजाब में इन दिनों ​पाकिस्तानी डॉन भट्टी और उसका मदद करने वाला जीशान अख्तर उर्फ़ जैसी पुरेवाल का आतंक छाया हुआ है| पुरेवाल की मदद से भट्टी ने जालंधर में एक हिंदूवादी और युट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है|

​बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्‌टी ने ली है|दावा है कि उसने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में ये हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां किए जाने के खिलाफ करवाया है​| जानकारी के मुताबिक, ये हमला पाकिस्तानी डॉन ने रविवार सुबह 4 बजे के करीब 5 लोगों से करवाया|

बता दें कि जिस शख्स के घर पर ये ग्रेनेड फेंका गया, वह हिंदू विचारधारा का है|इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है|

सूत्रों के अनुसार,रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों की वजह से करवाया गया है|हालांकि इस हमले पर अब तक जालंधर देहात पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है|
इससे पहले पंजाब के अमृतसर जिले में शनिवार देर रात खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था|यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई|
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे|उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था|वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका|जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ|घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे|गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान जरूर पहुंचा है|
 
यह भी पढ़ें-

NASA: अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा क्रू-10 मिशन, सुनीता और बुच विल्मोर होंगे धरती के लिए रवाना!

Exit mobile version