28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियाआर. माधवन बोले - अपनी शर्तों पर जीने की कोई उम्र नहीं...

आर. माधवन बोले – अपनी शर्तों पर जीने की कोई उम्र नहीं होती!

अपने किरदार श्रीरेणु के बारे में बात करते हुए आर. माधवन ने कहा, '''आप जैसा कोई' अब तक की मेरी बाकी लव स्टोरीज से बहुत अलग है। यह कहानी शांत, थोड़ी अजीब और मानवीय है।  

Google News Follow

Related

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की आगामी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें प्यार, इमोशन्स और रिश्तों की कहानी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ बनाई थी। इस फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के अलावा, आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं।

फिल्म “आप जैसा कोई” में आर. माधवन श्रीरेणु त्रिपाठी के किरदार में हैं, वहीं फातिमा ‘मधु बोस’ नाम की महिला के रोल में है। कहानी में दोनों एक ऐसे रिश्ते में हैं, जहां दोनों एक-दूसरे को समझते हैं और बराबर सम्मान देते हैं।

अपने किरदार श्रीरेणु के बारे में बात करते हुए आर. माधवन ने कहा, ”’आप जैसा कोई’ अब तक की मेरी बाकी लव स्टोरीज से बहुत अलग है। यह कहानी शांत, थोड़ी अजीब और मानवीय है। मेरा किरदार श्रीरेणु एक ऐसा इंसान है जो प्यार और साथ चाहता है, लेकिन अपने दिल की बात कह नहीं पाता। बाहर से भले ही वह चुप और झिझकता हुआ लगे, लेकिन अंदर से वह बहुत इमोशनल है।”

कहानी की खासियत बताते हुए माधवन ने आगे कहा, ”फिल्म उन लोगों के लिए है जो प्यार या जिंदगी में नजरअंदाज किए गए हैं। यह फिल्म संदेश देती है कि अपनी शर्तों पर जीने की शुरुआत करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। यह कहानी कमजोरी और हिम्मत की, खुद को फिर से खोजने की और दिल खोलकर दोबारा प्यार करने के बारे में है।”

फातिमा सना शेख ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए और कहा, ”मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। मैं आर. माधवन की बहुत बड़ी फैन रही हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर बेहद खुशी हो रही है।

फिल्म में मेरा किरदार ‘मधु’ मेरे लिए बेहद खास है। आमतौर पर हम हिम्मत और आत्मविश्वास को मर्दों से जोड़ते हैं, लेकिन मेरा किरदार ‘मधु’ इन गुणों को नारीत्व और कोमलता के साथ निभाती है।”

उन्होंने आगे कहा, ”इस फिल्म के जरिए मुझे प्यार के कई रंगों को महसूस करने और निभाने का मौका मिला। यह मेरे लिए थेरेपी जैसा अनुभव रहा, जिसने दिल और दिमाग को सुकून दिया।”

फातिमा ने आगे कहा, ”डायरेक्टर विवेक सोनी के साथ काम करने का अनुभव शानदार था। उनका कहानी कहने का अपना अलग अंदाज है। मुझे खुशी है कि मैं नेटफ्लिक्स, धर्मेटिक एंटरटेनमेंट, विवेक और माधवन जैसे कलाकारों के साथ इतनी खास कहानी का हिस्सा बन पाई।

‘आप जैसा कोई’ फिल्म 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़ें-

माता पार्वती के पसीने से उत्पन्न हुआ बेलपत्र, जानें महत्व!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें