एक्ट्रेस किसी फिल्म, सीरियल या इवेंट तक में दिखाई नहीं देती हैं। फिलहाल बॉबी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने घूमने की वीडियो पोस्ट करती हैं। एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि बढ़ती उम्र और बीमारियों की वजह से एक्ट्रेस काफी कमजोर लग रही हैं। उन्होंने बीते महीने ही हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।
पकंज शर्मा से पाखी शर्मा बनी ट्रांसजेंडर बॉबी डॉर्लिंग ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को सबसे पहले ‘ताल’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनका रोल ऐश्वर्या के डिजाइनर का था, लेकिन छोटे से रोल से ही उन्हें पहचाना जाने लगा।
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना-सपना मनी-मनी’ फिल्म में देखा गया। ‘अपना-सपना मनी-मनी’ में एक्ट्रेस ने ‘बॉबी मोहबती’ का रोल प्ले किया था।
एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल में भी छोटे रोल किए। एक्ट्रेस को ‘ससुराल सिमर का’ और आहट जैसे शोज में देखा गया।
बॉबी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि उनके रिश्ते घर से सीधे पुलिस स्टेशन में पहुंच गए। एक्ट्रेस ने 2016 में व्यापारी रमणीक शर्मा से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में काम को लेकर बहुत सारा स्ट्रगल झेलना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मी सितारों से काम मांगा था, लेकिन काम न मिलने की वजह से बार में डांस तक करना पड़ा था।



