ऋषि सनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद,ओवैसी का जागा हिजाब प्रेम !

सनक के चुनाव के बाद, एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का हिजाब प्रेम जगाता दिखाई दिया|

ऋषि सनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद,ओवैसी का जागा हिजाब प्रेम !

After Rishi Sunak became the Prime Minister of Britain, Owaisi's love for hijab awakened!

ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। सुनक पिछले चार साल में ब्रिटेन के पांचवें प्रधानमंत्री हैं। सनक के चुनाव के बाद, एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का हिजाब प्रेम जगाता दिखाई दिया| कर्नाटक के बीजापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
ऋषि सनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर मीडिया प्रतिनिधियों ने असदुद्दीन ओवैसी से जब सवाल पूछा तो ओवैसी ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुये कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी| इसके बाद वे भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों को देश से निकालना चाहती है|
शायद यही कारण है कि ओवैसी की पहचाना भी भाजपा के खिलाफ उग्र रवैये के कारण बनी हुई है| यदि वे समाज के उत्थान और देश की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल देते तो उनका और समाज दोनों का भला होता, लेकिन वे ऐसा करने में असफल होते दिखाई दे रहे है| सिर्फ अपनी राजनीति पहचान बरकरार रखने के लिए मुसलमान और भाजपा की दोहाई देते फिरते हैं|
यही कारण है कि वे भाजपा को लेकर मुसलमानों की दाढ़ी, टोपी, खान-पान और नींद पूरे देश के लिए खतरनाक बताने में जरा सा भी हिचकते नहीं है| उन्होंने भाजपा के एक सांसद के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमानों का बहिष्कार करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करते हैं. लेकिन भाजपा की नीति मुसलमानों की पहचान मिटाने की है|
यह भी पढ़ें-

भाई द्विज के मौके पर दो हत्याओं से दहला औरंगाबाद !

Exit mobile version