रूस-यूक्रेन युद्ध के 8वें दिन भी रुसी सेना का यूक्रेन पर हमला किया जा रहा है| रूसी कहर का आलम यह है कि यूक्रेन का कई महत्वपूर्ण शहर व प्रतिष्ठान मलबे में तब्दील हो गया है| राजधानी कीव सहित कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और मिसाइलें दागी जा रही हैं| इस बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है|
इस बीच रोमानिया में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी| कल करीब 1300 नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुईं| इसके बाद सिंधिया ने कहा अब मैं बॉर्डर प्वाइंट सिरेट जा रहा हूं, जहां 1000 छात्र हैं|
Today 8 flights will arrive in Bucharest & will take around 1800 citizens to India. Yesterday 6 flights carrying around 1300 citizens left from Bucharest. Now I am going to border point Siret. There are 1000 students in Siret: Union Minister Jyotiraditya Scindia in Romania pic.twitter.com/pql2toDkxM
— ANI (@ANI) March 3, 2022
रोमानिया के बुखारेस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘सिरेट के नजदीक सुसेवा एयपोर्ट है| आज इंडिगो की 2 उड़ानें सुसेवा आ रही हैं और करीब 450 छात्रों को वापस भारत ले जाएंगी| कल 4 उड़ानें सुसेवा आएंगी| और 900-1000 छात्रों को ले जाएंगी|
वहीं, भारतीय वायुसेना का कहना है कि “ऑपरेशन गंगा” के तहत पहले चार IAF C-17 विमानों ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड में हवाई क्षेत्रों का उपयोग करके 798 भारतीय नागरिकों को निकाला है| इन विमानों ने 9.7 टन राहत सामग्री की भी आपूर्ति की है| तीन और वायुसेना के विमान C-17 ने आज रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए उड़ान भरी है|
First four IAF C-17 aircraft under #OperationGanga evacuated 798 Indian nationals using airfields in Romania, Hungary & Poland. They also supplied 9.7 tons relief material: Indian Air Force#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/IdkhirF9Ek
— ANI (@ANI) March 3, 2022
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी| सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एयर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से आठ उड़ानें संचालित करेंगे. निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है|
इसी तरह ‘भारतीय वायुसेना, ‘गो फर्स्ट’ और ‘एयर इंडिया’ हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से पांच विमानों का संचालन करेंगे| वहीं, ‘इंडिगो’ पोलैंड के ज़ेज़ॉ से तीन उड़ानों का संचालन करेगी| पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में, हम आज 3,726 लोगों को वापस स्वदेश लाएंगे|’
यह भी पढ़े-
Russia‘धमकी’: अमेरिका,परमाणु हथियार की तैयारी, 5 देशों में हैं तैनात