Russia Attack: जेलेंस्‍की की चेतावनी, ‘कहा, जितने तक लड़ाई जारी’

'मैं हमेशा से ही कहता रहा हूं कि सोमवार का दिन बहुत कठिन होता है| हमारे देश में जंग चल रही है| इसलिए हमारे लिए हर दिन अब सोमवार है|

Russia Attack: जेलेंस्‍की की चेतावनी, ‘कहा, जितने तक लड़ाई जारी’

रूस-यूक्रेन युद्ध का 13वें दिन जारी है| इस बीच यूक्रेन के राष्‍ट्रपति भवन से दुश्मन सेना को खुली चेतावनी दी है| उन्होंने कहा है कि वे अपने देश के लिए तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक जीत नहीं मिल जाती है| उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन से खुद वीडियो बनाकर जारी किया है|

गौरतलब है कि जेलेंस्‍की के पोलैंड भागने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था| जेलेंस्की के जारी इस वीडियों ने अफवाहों को खारिज कर दिया है| उन्होंने कीव में स्थित राष्‍ट्रपति भवन में टहलते हुए यह वीडियो बनाया है| जेलेंस्‍की ने वीडियो पोस्‍ट कर कहा कि मैं राजधानी कीव में ही हूं और किसी से नहीं डरता हूं| मैं किसी बंकर में नहीं छिपा हूं और तब तक कीव में मौजूद रहूंगा, जब तक देशभक्ति से भरे इस युद्ध को जीत नहीं लेता हूँ|

जेलेंस्की का यह वीडियो ऐसे समय सामना आया है, जब रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेरे हुए है| जेलेंस्‍की ने वीडियो में कहा, ‘मैं हमेशा से ही कहता रहा हूं कि सोमवार का दिन बहुत कठिन होता है| हमारे देश में जंग चल रही है| इसलिए हमारे लिए हर दिन अब सोमवार है|

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 13वें दिन यूक्रेन को अब तक काफी नुकसान हो चुका है| यूक्रेन के कई शहर और रिहायशी इलाके तबाह हो चुके हैं| मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के सूमी शहर में भारी तबाही मचाई है| रूसी सेना के हमले में सूमी में दो बच्चों समेत 21 नागरिकों मौत हो गयी |

 यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: ‘ब्लैक SEA’ की अनसुलझी कहानी!

Exit mobile version