Russia-Ukraine युद्ध : भारत की रणनीति? PM मोदी की अहम बैठक

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे​​।

Russia-Ukraine युद्ध : भारत की रणनीति? PM मोदी की अहम बैठक

रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद भारत के लिए धर्मसंकट की​ स्थित ​​उत्पन्न​​ हो गयी है| इस युद्ध के बाद उपजी नयी स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम बैठक करने वाले हैं| इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे​​

​यूक्रेन के कुछ हिस्सों से युद्ध की तस्वीरें लगातार आ रही हैं। रूस की सेना अपने हथियारों से लैस यूक्रेन के कई हिस्सों में लगातार दाखिल होते जा रहे हैं। हाल ही में यूक्रेनी मीडिया ने फुटेज जारी करते हुए भी दिखाया है कि कैसे रूस की सेना लगातार उनके हिस्सों में आ रही हैं। रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन ने भारत सरकार से मदद की अपील की है, जिसके बाद यूपी में चुनावी दौरा कर रहे पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर बैठक की बात कही है। इस बैठक में सुरक्षा विभाग के कई अफसरों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बीच आज गुरुवार सुबह दोनों देश में युद्ध शुरू हो ही गया। सुबह से जारी युद्ध में दोनों देशों के कई सैनिकों ने जान गंवाई है। इस बीच यूक्रेन की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वे रूस के आगे झुकेंगे नहीं और डट कर मुकाबला करेंगे। इस क्रम में यूक्रेन ने अपने सभी नागरिकों से युद्ध में योगदान देने के लिए कहा है।

यह पढ़ें-

​Ukren पर हमला: लड़ने लायक नहीं रह पायेगा रूस-यूनियन

Exit mobile version