साल 2016 में देश में आरबीआई की ओर से 2000 रुपये का नोट जारी किया गया था। हालांकि अब आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अब लोग 23 मई से बैंकों में 2000 रुपये के नोट को जमा या फिर एक्सचेंज करवा सकेंगे। वहीं 30 सितंबर 2023 तक लोग ये प्रक्रिया कर सकते हैं।
वहीं एसबीआई ने एक सर्कुलर जारी सभी बैंक सखाओं को निर्देश दिया है कि एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट या 20,000 रुपये बदलने के लिए किसी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा लोगों को को इतने नोट बदलने के लिए कोई पहचान पत्र भी दिखाना जरूरी नहीं है। एसबीआई ने जारी निर्देश में शाखा प्रबंधकों से कहा है कि नोट बदलने की प्रक्रिया सरल और तेज बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन किया जाए।
दरअसल ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर बदलने के लिए लोगों को एक फॉर्म भरना होगा। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कथित फॉर्म भी वायरल होने लग गया था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी। हालांकि एसबीआई ने अब इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को आराम से बदलवाया जा सकता है। इसके लिए लोगों को किसी तरह का कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।
ये भी देखें
PM मोदी के लिए पापुआ न्यू गिनी तोड़ेगा अपनी परंपरा, जानिए क्या होगा खास?
नया संसद भवन: वीर सावरकर पर न बोलकर, पीएम मोदी पर बोले राहुल, कहा…
2000 रुपए के नोट पर लगी रोक, जानें भारत में कब-कब हुई नोटबंदी
अध्यादेश के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जाने क्यों ?
केदारनाथ धाम परिसर में स्थापित होगी 60 क्विंटल वजनी ॐ की आकृति