28 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमदेश दुनियातालिबान की तारीफ कर फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान,देशद्रोह का केस दर्ज

तालिबान की तारीफ कर फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान,देशद्रोह का केस दर्ज

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत की आजादी से की थी

Google News Follow

Related

संभल। तालिबान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले उत्तर प्रदेश के संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल यूपी पुलिस ने बुधवार को शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराया था। उन्होंने आतंकी संगठन तालिबान की तुलना देश के स्वतंत्रता सेनानियों से कर डाली थी। इतना ही नहीं शफीकुर्रहमान इस बयान के बाद विवादों में घिर गए। हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख शफीकुर्रहमान ने पलटी मारते हुए इस मामले में मोदी सरकार की नीति का समर्थन करने की बात कही।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की शिकायत पर मंगलवार देर रात सदर थाने में सपा सांसद बर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी के संभल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ”थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई।”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें