पठान के बेशर्म ‘रंग’ पर बवाल  

पठान फिल्म के विरोध में इंदौर में शारुख खान के पोस्टर को जलाया 

पठान के बेशर्म ‘रंग’ पर बवाल  
फिल्म पठान को लेकर विवाद बढ़ गया है। मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर पठान फिल्म का विरोध करते हुए लोगों ने शाहरुख़ खान के पोस्टर पर लात घूंसे बरसाए। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख़ खान के पोस्टर को भी जलाकर अपना विरोध जलाया। विवाद बढ़ने की वजह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा बिकनी पहनकर अश्लील डांस करना बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले ही कहा था कि इसको बदलो नहीं राज्य में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
जानकारी के अनुसार, वीर शिवाजी समूह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में पठान फिल्म के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए फिल्म के बॉयकॉट और प्रतिबंध की मांग की है।  बताया जा रहा है कि समूह के लोग एक जगह एकत्रित होकर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के पोस्टर जलाये और लात घूंसे के साथ चप्पल से पिटाई की। समूह ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बता दें कि यह फिल्म अगले जनवरी में रिलीज होगी। समूह ने आरोप लगाया की  बेशर्म रंग गाने को लेकर हिन्दू समाज नाराज है।
पठान का यह गाना हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने पर मुखड़ा चुराने और म्यूजिक चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है। इस गाने में अभिनेत्री के  बोल्ड अंदाज और भगवा कपड़ा पहने पर आपत्ति जताई गई है। वहीं, मध्य प्रदेश के  गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस गाने में सुधार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें 

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण का आज उद्घाटन

पीएम मोदी और सीएम योगी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि 

महुआ मोइत्रा के ‘पप्पू कहां है’ पूछने पर लोकसभा में जबरदस्त घमासान !

Exit mobile version