कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर ब्रिटेन पर अपने चिर-परिचित अंदाज में तंज कसा है। इस बार मामला लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम से नहीं, बल्कि नॉटिंघम (UK) से जुड़ा है, जहां मुंबई के रहने वाले 33 वर्षीय योगेश अलेकरी की केटीएम बाइक चोरी हो गई। इस पर थरूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “वे ब्रिटिश संग्रहालय से सीख रहे हैं!”
दरअसल, थरूर ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर ने उनसे बाइक चोरी की घटना पर प्रतिक्रिया मांगने पर दी थी। थरूर ने व्यंग्यपूर्वक ब्रिटिश म्यूजियम की ओर इशारा किया, जिसमें भारत सहित कई देशों की अनगिनत ऐतिहासिक धरोहरें रखी गई हैं।
योगेश अलेकरी मई 2025 में अपनी सोलो वर्ल्ड टूर बाइक जर्नी पर निकले थे। अब तक उन्होंने 24,000 किलोमीटर और 17 देशों की यात्रा पूरी की थी। उनका अगला पड़ाव अफ्रीका था, लेकिन 28 अगस्त को नॉटिंघम में उनकी बाइक चोरी हो गई। योगेश ने बताया, “मैं नॉटिंघम एक बाइकर इवेंट में आया था और ऑक्सफोर्ड जाने की तैयारी कर रहा था। मैंने वोलाटन पार्क में बाइक लॉक करके पार्क की। यह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका था, बच्चे खेल रहे थे, इसलिए मुझे यह सुरक्षित जगह लगी। लेकिन जब मैं नाश्ता कर वापस लौटा, तो सब गायब था।” बाइक के साथ उनका पासपोर्ट, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चोरी हो गए।
They’re learning from the British Museum! https://t.co/6uAIFgww4r
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 4, 2025
योगेश के इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख और फेसबुक पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “जब मुझे चोरी का पता चला तो मैं टूट गया। यह सिर्फ मोटरसाइकिल नहीं थी, बल्कि मेरा घर, मेरा सपना और मेरी पूरी जिंदगी थी।”
शशि थरूर अक्सर ब्रिटिश साम्राज्य की औपनिवेशिक नीतियों और भारत से लूटे गए खजानों पर तीखे प्रहार करते रहे हैं। उनकी 2015 की ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट में दिया गया भाषण आज भी चर्चित है, जिसमें उन्होंने कहा था, “इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, क्योंकि अंधेरे में भगवान भी अंग्रेजों पर भरोसा नहीं कर सकते थे।” थरूर का ताजा ब्रिटिश म्यूजियम वाला तंज एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, मृतकों की संख्या 1,450 के पार!
आतंकवाद विरोध में सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य निभाना जरूरी : मोदी!
बनासकांठा पुलिस की कामियाबी, नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश !



