ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर बोले यूपी के डिप्टी CM “सत्य ही शिव है” 

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर बोले यूपी के डिप्टी CM “सत्य ही शिव है” 
वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद का तीसरे दिन यानी अंतिम दिन का सर्वे पूरा हो गया। सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष के वकील ने दावा किया कि मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिव ही सत्य है। जबकि, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी इंशा अल्लाह।
केशव मौर्य ने कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी में गुरु पूर्णिमा के अवसर बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने सनातन हिन्दू परम्परा को एक पौराणिक संदेह दिया है। उन्होंने लिखा आप सत्य को कितना भी छुपा लो वह एक दिन सामने आना ही है। सत्य ही शिव है। बाबा की जय, हर हर महादेव।
बता दें कि वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हो जाना चाहिये। आखिरी दिन सर्वे ख़त्म होने बाद हिन्दू पक्ष के वकील ने का परिसर में स्थित कुएं का पानी निकालने बाद उसमें शिवलिंग मिला।  वहीं यह मामला सेशन कोर्ट पहुँच गया।  सेशन कोर्ट ने  उस स्थन को सील करने का आदेश दिया है।
जबकि मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को नकार दिया है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद के परिसर में कोई शिव लिंग नहीं मिला है। जबकि कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कोर्ट  के गाइड लाइन का हवाला देते हुए कुछ कहने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें 

वीर सावरकर की दो पुस्तकों पर गोवा सरकार का बड़ा निर्णय, फिर छपेगी 

पंडितों  पर हमला कश्मीर की आत्मा पर सीधा हमला है : फारूक अब्दुल्ला​

Exit mobile version