26 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनियामहाराष्ट्र की श्वेता शंके तालिबान से नहीं घबराई,129 यात्रियों को इंडिया ले...

महाराष्ट्र की श्वेता शंके तालिबान से नहीं घबराई,129 यात्रियों को इंडिया ले आई,जानें

Google News Follow

Related

अमरावती/काबुल। महाराष्ट्र के अमरावती की ‘नीरजा’ का ध्यान अपने लक्ष्य से नहीं डिगा, श्वेता शंके नाम की यह भारत की बहादुर बेटी तालिबान के आंतक से नहीं घबराई। एयर इंडिया के विमान से 129 यात्रियों को सकुशल भारत ले आई। आज चारों ओर से श्वेता की तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे हैं। तालिबान द्वारा रविवार को काबुल पर कब्जा कर लेने के बाद अब पूरे अफगानिस्तान पर उसका आतंक राज कायम हो गया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ कर निकल गए हैं। उप राष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह ने हिम्मत दिखाई है, और खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया,है. वे तालिबान से लोहा ले रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच अफगानिस्तान में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है, अन्य देशों की तरह भारत भी वहां फंसे हुए अपने देशवासियों को एयरलिफ्ट करवा कर वतन वापस बुला रहा है। एयर इंडिया के जिस विमान से 129 भारतीय वतन लौटे हैं।

उस विमान में महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली श्वेता शंके एयरहोस्टेस थीं। श्वेता ने पूरी दक्षता और बहादुरी से पूरे हालात को संभाला और सारे यात्रियों को भारत सकुशल पहुंचाया। AI-244 नाम का यह विमान काबुल एयरपोर्ट से मुश्किल हालात में 129 यात्रियों को भारत लाने की तैयारी कर रहा था, बाहर से गोलियों की आवाजें आ रही थीं, हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. ऐसी परिस्थिति में श्वेता शंके ने हालात को संभाला. जान की परवाह ना करते हुए 129 यात्रियों का मार्गदर्शन करते हुए सुरक्षित विमान के अंदर प्रवेश करवाया और विमान को टेकऑफ करवाया. विमान के अंदर भी वे यात्रियों को सही तरह से  मार्गदर्शन करती रहीं और आखिरकार सबको भारत में सुरक्षित लैंड करवा दिया. अमरावती जिले के दर्यापुर की रहने वाली श्वेता शंके की आज हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्हें अमरावती की ‘नीरजा’ कह कर पुकारा जा रहा है। श्वेता अमरावती जिले के दर्यापुर में बाभली इलाके के शिवाजी चौक में रहती है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें