25 C
Mumbai
Saturday, December 28, 2024
होमदेश दुनियातो क्या कैरिबियाई प्रेमिका ने चोकसी को फंसाया?डोमिनिका के लिए बना संकट 

तो क्या कैरिबियाई प्रेमिका ने चोकसी को फंसाया?डोमिनिका के लिए बना संकट 

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारतीय हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता होने की मुख्य वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चोकसी की महिला दोस्त कैरिबियाई मूल की है और उसे शानदार जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है। चौकसी की प्रेमिका ने अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर डाल रखी है। जिसके आधार पर पता चलता है कि वह शानदार जिंदगी जीने की शौक़ीन है।वहीं ,डोमिनिका सरकार को उसके विपक्षी नेताओं ने घेरा है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि मेहुल चौकसी के डोमिनिका पहुंचने की जांच की जाये।

बताया जा रहा है कि चोकसी कैरिबियाई मूल की बबारा जराबिका को डिनर करवाने या फिर उसके साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए नाव से डॉमिनिका ले गया था। हालांकि, डॉमिनिका में वह सीआईडी के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद बबारा गायब हो गई। पेशे से निवेश सलाहकार बबारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातक है। वह लगभग एक साल पहले चोकसी के संपर्क में आई थी।

दोनों की गुपचुप  तरह से मिलते भी थे। बबारा के इंस्टाग्राम पर डाली गई फोटोज से पता चलता है कि बबारा  बेहद बोल्ड और आलीशान अंदाज में जिंदगी जीने की शौकीन है। कई तस्वीरों में उसे यॉट के जरिये समुद्री लहरों पर मस्ती करते देखा जा सकता है। कुछ फोटो में वह हेलीकॉप्टर में बैठी नजर आ रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में बबारा ने खुद को ट्रैवल, बिजनेस और स्‍पोर्ट्स का शौकीन बताया है। डॉमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी पर जारी सस्पेंस के बीच उसके वकीलों ने अपने मुवक्किल को अगवा कर एंटीगुआ से बाहर ले जाने का आरोप लगाया है। वकीलों के मुताबिक 23 मई को भारत से जुड़े लोगों ने एंटीगुआ के अधिकारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर चोकसी का अपहरण किया। इसके बाद उसे पीटा गया और एक जहाज से डॉमिनिका ले जाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चोकसी अपनी प्रेमिका के चलते गिरफ्तार हुआ। वह महिला एंटीगुआ में रह रही थी। सुबह-शाम की सैर के समय चौकसी से उसकी दोस्ती हो गई। 23 मई को महिला ने चोकसी को एक अपार्टमेंट में मुलाकात के लिए बुलाया। जब वह मिलने पहुंचा तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसे अगवा कर लिया और डॉमिनिका ले गए, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।बता दें कि इससे पहले भी एंटीगुआ के पीएम ने भी मेहुल चौकसी के गर्लफ्रेंड के बारे में जिक्र किया था।

डोमिनिका सरकार के लिए बना मुसीबत: इस बीच खबर है कि मेहुल चोकसी डोमिनिका में सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। डोमिनिका के पीएम रूजवेल्ट स्केरिट पर वहां के विपक्षी राजनेताओं ने आरोप लगाया है कि वह भगोड़े चोकसी को भारत वापस भेजने की साजिश का हिस्सा हैं। डोमिनिका के विपक्ष के नेता लेनक्स लिंटन ने मांग की है कि मेहुल चोकसी को किन परिस्थितियों में डोमिनिका लाया गया, इसकी जांच होनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि मेहुल चोकसी का यूं पकड़े जाना डोमिनिका, एंटीगुआ और भारत की मिलीभगत का हिस्सा है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,255फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
217,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें