पीएम मोदी का अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा में भव्य स्वागत हुआ है। बुधवार को पीएम मोदी के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने डिनर का आयोजन किया। इस डिनर का मेन्यू भी सामने आया है। वहीं बताया जा रहा है कि पीएम के लिए डिनर तैयार करने में खुद जिल बाइडन ने शेफ का हाथ बंटाया।
अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडन ने गेस्ट शेफ नीना कुर्टिस के साथ डिनर की तैयारियों में हाथ बंटाया। प्रधानमंत्री के लिए व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमर फोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने डिनर का मैन्यू तैयार किया है।
डिनर में यह था मैन्यू
- लेमन डिल योगर्ट सॉस
- क्रिस्प्ड मिलेट केक
- समर स्कावशेश
- मैरिनेटेड मिलेट
- ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद
- कंप्रेस्ड वाटरमेलन
- टैंगी एवाकाडो सॉस
- स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम
- क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो
- रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक
वहीं गेस्ट शेफ नीना कर्टिस ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिनर में खासतौर से मैरिनेटेड बाजरा शामिल किया गया।
#WATCH | Washington, DC | "After dinner, we will have the opportunity to hear one of our nation's incredible talents – Grammy award winner Joshua Bell. His performance will be followed by Penn Masala – a South Asian acapella group from the University of Pennsylvania who are… pic.twitter.com/4EI3RUDzVQ
— ANI (@ANI) June 21, 2023
व्हाइट हाउस के दक्षिणी लेन में डिनर आयोजित किया गया। डाइनिंग स्थल को तिरंगे की थीम से सजाया गया। डाइनिंग मंडप हरे रंग से सजा है। वहीं मेज पर केसरिया रंग के फूल रखे गए। डिनर के उपरांत पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने ग्रैमी अवार्ड विनर जोशुआ बेल का परफॉर्मेंस साथ देखा। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया का एक समूह ने भारतीय संगीत के साथ जिल बाइडन के गृह नगर की यादों गाने को बयां किया।
वहीं 23 जून को पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा आयोजित लंच कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वॉशिंगटन डीसी के लफायेते स्कवायर पार्क में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मिलेंगे। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों के साथ डिनर भी करेंगे।
ये भी देखें
विवादों के बीच कृति सेनन की मां ने किया फिल्म आदिपुरुष का सपोर्ट
तेलंगाना की ओर बढ़ी मायावती, केसीआर और कांग्रेस में बेचैनी क्यों ?