22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनियासुंदर पिचाई की पीएम मोदी से मुलाकात, Google का निवेश को लेकर...

सुंदर पिचाई की पीएम मोदी से मुलाकात, Google का निवेश को लेकर बड़ा ऐलान

सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की तारीफ की।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 जून तक तीन दिवसीय अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही दिग्गज अमेरिकी कंपनियों को टॉप अधिकारियों से मुलाकात की। इनमें गूगल के भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल थे। इस दौरान सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की काफी तारीफ की।

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पिचाई ने कंपनी की तरफ से एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल गूगल सीईओ पिचाई ने कहा, अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने प्रधान मंत्री को बताया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। हम गुजरात इंटरनेशनल फिन-टेक (GIFT) सिटी, गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं।” गूगल सीईओ ने आगे कहा, डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे था और मैं अब इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं।

सुंदर पिचाई के अलावा रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, एप्पल सीईओ टिम कुक, स्पेस एक्स, टेस्ला और ट्विटर समेत कई कंपनियों के बॉस एलन मस्क समेत टॉप अमेरिकी उद्योगपतियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। एलन मस्क तो पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खुद को उनका फैन बता डाला। वहीं टेस्ला के चीफ एक्सीक्यूटिव एलन मस्क का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में जल्द से जल्द निवेश करने के मौके तलाश रही है।

वहीं विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी ने पिचाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फिनटेक, साइबर सुरक्षा उत्पादों और सेवाओं में सहयोग के लिए आमंत्रित किया। दोनों ने भारत में Google और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की।

ये भी देखें 

‘आपातकाल में लोकतंत्र की हत्या देखी…’ विपक्ष की बैठक पर स्मृति ईरानी की आलोचना

विपक्ष की बैठक में ममता बनर्जी बनी देशभक्त, कहा-हमें विपक्ष न कहा जाए    

महाभारत में राही मासूम रज़ा के लिखे गए डायलॉग अमर हो गए

पटना में विपक्षी दलों की बैठक में क्या रणनीति तय होगी? शरद पवार ने कहा..!

 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,675फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें