चीन में बैंकिंग संकट गहराया हुआ है| बैंकिंग संकट को देखते हुए ग्राहकों को बैंकों से पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है|सरकार के इस प्रतिबंध के खिलाफ चीन के नागरिक बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है| कई स्थानों पर आंदोलन व हिंसक घटनाएं भी हुई है|सुरक्षा की दृष्टि से चीनी सरकार की ओर से बैंकों की सुरक्षा को लेकर टैंकों को लगाया गया है|
अप्रैल में दक्षिण चायना मॉर्निंग पोस्ट में चीनी बैंकों में हुए बैंकों के घोटालों के संबंध में जानकारी दी गयी थी| इसके तहत 40 अरब युयान यानि 6 अरब डॉलर्स चीन के बैंक से गायब होने का दावा किया गया था| इसके बाद से हेनान और अनहुई राज्य के बैंकों से ग्राहकों को पैसे निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है| इसकी वजह सिस्टम अपग्रेड को बतायी जा रही है|
El gobierno de China manda tanques a una sucursal de Bank of China en la ciudad de Henan porqué el banco cancelo los retiros de dinero… #Bitcoin soluciona esto… pic.twitter.com/kkFpxvqZYv
— Mr. M (@MichelPesquera) July 20, 2022
सरकार के इस रूख से बड़ी संख्या में आक्रोशित नागरिक सडकों पर उतरकर आंदोलन व प्रदर्शन कर रहे हैं| इस प्रदर्शन का एक वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है| यह वीडियों हेनान प्रांत के एक स्थान पर कतार खड़े टैंक वीडियों में दिखाई दे रहा है| नागरिक बैंकों के अंदर प्रवेश नहीं करने के लिए चीनी सरकार द्वारा बैंकों के बाहर टैंक लगाने का आदेश दिया है|
इस पूरे मामले में न्यू ओरिएंटल कंपनी बैंक ऑफ कैफेंग, शांगकाई हुईमिन काउंटी बैंक, जिचेंग हुआंगहुई कम्युनिटी बैंक और यूजौ शिन मिन विलेज बैंक सहित चार बैंकों में पैसों की किल्ल्त देखने को मिल रही हैं| इन केंद्रों पर बीते तीन माह से बैंक जाने का प्रयास नागरिकों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक नागरिकों को प्रवेश नहीं दिया गया है|
यह भी पढ़ें-