दिल्ली शराब नीति घोटाला: जांच की आंच तेलंगाना CM की बेटी तक पहुंची  

ईडी का दावा आरोपियों ने सबूत मिटाने 170 मोबाइल फोन को तोड़ डाले    

दिल्ली शराब नीति घोटाला: जांच की आंच तेलंगाना CM की बेटी तक पहुंची  

100 crore offer to 20 to 30 MLAs, KCR's allegation on BJP!

दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच की आंच तेलंगाना पहुंच गई है। इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का भी नाम सामने आ रहा है। जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि 2021 से लेकर 2022 तक कविता ने लगभग छह फोन बदले है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने रिमांड रिपोर्ट भी दाखिल की।

इस बीच ईडी ने बताया कि,जांच में सामने आया है कि आप आदमी पार्टी के नेता विजय नायर ने पार्टी नेताओं के बदले 100 करोड़ रूपये हासिल किये हैं। उन्होंने ये रूपये साउथ कार्टेल ग्रुप से लिये हैं। ईडी ने अपनी जांच में कहा है कि इस बात को आरोपी अरोड़ा यह कबूल किया है कि साउथ कार्टेल ग्रुप को अरबिंदो फार्मा के शरत रेड्डी, के कविता और मगुंत श्रीनिवासुलु रेड्डी चलाते हैं।
ईडी के अनुसार ये रुपया अरोड़ा सहित कई लोगों के जरिये पहुंचाए गए हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों सबूत मिटाने के लिए कई बार फोन बदले है डिजिटल सबूत को मिटाने की कोशिश की गई है। एजेंसी का आरोप है कि शरत रेड्डी मनीष सिसोदिया और उनके करीबी अभिषेक बोइनपल्ली ने भी सबूत को छिपाने के लिए फोन बदले हैं। ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया है कि इस मामले में शामिल 36 आरोपी और संदिग्घों 170 मोबाइल फोन तोड़ दिए हैं। एजेंसी 170 में से केवल 17 मोबाइल की बरामद कर पाई है।
ये भी पढ़ें 

ईडी के शिकंजे में अभिनेता विजय देवरकोंडा

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

फीफा वर्ल्ड कप 2022: अर्जेटीना ने पोलैंड पर जीत दर्ज की, राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह

Exit mobile version