भारत ही नहीं पूरा विश्व आतंकवाद का दंश झेल रहा है | इसी क्रम में इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले का मामला प्रकाश में आया है| इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हमला इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में हुआ। पुलिस के मुताबिक, हमले को एक अलगाववादी समूह ने शनिवार 16 जुलाई को अंजाम दिया था|
जिले में चार अलग-अलग जगहों पर आतंकी समूह ‘केकेबी’ ने हमला किया। इस बार आतंकियों ने एक ट्रक पर हमला किया और 20 लोगों की जान ले ली। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। माना जा रहा है कि इस हिंसक हमले को केकेबी आतंकी समूह ने अंजाम दिया था।
पुलिस हमले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, शनिवार के हमलों का नेतृत्व आतंकवादी समूह इजियानस कागोया ने किया था। यह समूह पापुआ प्रांत में सक्रिय सात अलगाववादी समूहों में से एक है। इस घटना के बाद से पुलिस और सेना आतंकी समूह से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है| कागोया समूह पहले भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
यह भी पढ़ें-
अजित पवार को जबर्दस्त झटका, 941 करोड़ के कार्यों पर लगा रोक