गुजरात विधान सभा से पहले दिवाली के मौके पर गुजरात में माहौल ख़राब हो गया। वडोदरा में दो समुदाय आमने सामने आ गए। जिसकी वजह से तनाव पैदा हो गया। इलाके में जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बताया जा रहा है कि यह घटना वड़ोदरा के पानीगेट इलाके की है। जहां दो समुदाय आमने सामने आ गए। एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमका कर दिया और पथराव और आगजनी की। इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके गए। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए लोगों इलाके की स्ट्रीट लाइट को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इन आरोपियों की पहचान सीसीटीवी के जरिये की जा रही है।
उपद्रवियों ने पुलिस वैन के ऊपर पेट्रोल बम भी फेंके। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए स्ट्रीट लाइट को तोड़ी थी। उसके बाद पत्थरबाजी की कई गाड़ियों में आग लगा दी। नवरात्रि में भी इसी इलाके में पथराव की घटना सामने आई थी। इस बार फिर उपद्रवियों ने त्यौहार के अवसर पर माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में इलाके की स्थिति काबू में है। वहीं ,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जा रही है।
ये भी पढ़ें