28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाफिल्म RRR राजामौली को महान फिल्मकार स्पीलबर्ग से मिली तारीफ

फिल्म RRR राजामौली को महान फिल्मकार स्पीलबर्ग से मिली तारीफ

स्टीवन स्पीलबर्ग ने राजामौली के साथ फिल्म के कलाकारों, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट की तारीफ की है।

Google News Follow

Related

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। बीते दिनों फिल्म ने कई प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीते थे और इसे दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों ने पसंद किया। देखते ही देखते ये फिल्म सभी की पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई और डायरेक्टर राजामौली बेहतरीन शैली के निर्देशक में से एक बन गए।

वहीं हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां फिल्म के लिए राजामौली की तारीफ कर चुकी हैं। जेम्स कैमरून के बाद अब फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने राजामौली के साथ बातचीत में फिल्म के कलाकारों जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट की तारीफ की है।

दरअसल एक ऑनलाइन कार्यक्रम में दोनों फिल्ममेकर बातचीत कर रहे थे। शुक्रवार को ही स्टीवन की फिल्म ‘द फैबलमैन्स’ भारत में रिलीज हुई है। यह स्टीवन की बायोपिक है, जिसमें फिल्मों के प्रति उनके प्यार को दिखाया गया है।राजामौली हमेशा से स्टीवन के प्रशंसक रहे हैं और उनके पास इस फिल्म को लेकर कई सवाल थे, लेकिन बातचीत का केंद्र राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ बन गई।

स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ करते हुए कहा, “मैं समझता हूं आपकी फिल्म शानदार है। जब हम मिले थे तब हमने इसे नहीं देखा था लेकिन अभी पिछले हफ्ते मैंने इसे देखा। ये बहुत बेहतरीन था। मैं अपनी आंखो पर भरोसा नहीं कर सकता। मेरे लिए यह फिल्म बहुत ज्यादा आकर्षक, मनोरंजक और बौद्धिक है। मुझे लगता है कि प्रदर्शन भी काफी अच्छा था। मुझे देखकर काफी अच्छा लगा कि आपने कैसे एलिसन डूडी की कहानी का अंत किया। वह जघन्य थी और उसका पति जनरल स्कॉट भी। आपकी फिल्म में काफी अच्छा विसुअल स्टाइल था।”

फिल्म ‘आरआरआर’ पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। यह दो स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी पर आधारित शानदार पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया शरन और अजय देवगन भी नजर आए थे।फिल्म का गाना ‘नाटू-नाटू’ के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुका है। यह गाना ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुआ है।

ये भी देखें 

बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स की लॉन्ग लिस्ट में फिल्म ‘आरआरआर’ ने बनाई जगह।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें